Shilpi ,BCA Topper in Sido Kanho Murmu University , Dumka , Student (Session 2008-11),Department of BCA , A.S.College, Deoghar , receiving Gold Medal from The Chief Guest President Pranab Mukherjee in Fourth Convocation of Sido Kanho Murmu University, Dumka on 29-04-2013.
Along with Shilpi , Sujata Ghosh of Department of Advertisment,Sales Promotion & Sales Management (ASP&SM), Kumar Abhijeet of Department Of Commerce and Amrita Manjul of Department of Zoology ,also received Gold Medals for being University Topper in their respective Departments from A.S.College, Deoghar
Congratulations to all of our University Toppers !
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों दिव्येंद्र कुमार को बेस्ट ग्रेजुएट का गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. दिव्येंद्र एसपी कालेज से स्नातक में गणित विषय के छात्र रहे हैं. इस विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का पहला गोल्ड मेडल भी उन्हें ही प्राप्त हुआ. दिव्येंद्र के अलावा एएस कालेज देवघर से बीसीए की टॉपर शिल्पी, एएस कालेज देवघर के ही बीकॉम के टॉपर कुमार अभिजीत, एमएड की टॉपर डीपसर कालेज अमृता पांडेय एवं परसियन के टॉपर मिल्लत कॉलेज परसा के छात्र मो सोहैल अख्तर को मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल प्रदान किया.