Tuesday, November 27, 2012

Urgent Notice For Debate on Role Of Police In Women Empowerment

Students are hereby informed that a Debate will be held at सूचना भवन located in कचहरी कैंपस ,देवघर on महिला सशक्तिकरण  में पुलिस  की  भूमिका / दायित्व ( Role of Police in Women Empowerment) on 29-11-2012 from 10 am.Students willing to  participate may contact or SMS with their Name,Class & Roll No. as soon as possible or latest by 4P.M. 0n 28-11-2012 at 9934416123 and report to the Department's office by 9 a.m. on 29-11-2012 with their college identity card .


पुलिस की 150 वीं वर्षगांठ पर प्रतियोगिता 29 से
 
भारतीय पुलिस सेवा की 150वीं वर्षगांठ को लेकर 29 नवंबर से एक दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता अलग-अलग तीन जगहों पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. यहां से चयनित प्रतिभागी, राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. वहां सफलता हासिल करने पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में एसपी सुबोध प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि नारी सशक्तीकरण विषयपर 29 नवंबर को इंटर व कॉलेज स्तरीय छात्रों के बीच वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिता सूचना भवन में आयोजित होगी. दूसरे दिन 30 नवंबर को शिल्पग्राम में जूनियर-सीनियर वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से हाईस्कूल तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. आखिरी दिन एक दिसंबर को पूर्वाह्न् व अपराह्न् दो चरणों में रन फॉर पुलिस, साइकिल रेस, फुटबॉल प्रतियोगिता व प्रदर्शनी केके स्टेडियम में आयोजित होगी. पूर्वाह्न् में रन फॉर रेस प्रतियोगिता में बो सहित हाईस्कूल तक के छात्र शरीक होंगे. वहीं अपराह्न् बाद मधुपुर व देवघर अनुमंडल के महिला-पुरुष टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता करायी जाएगी. उक्त सभी प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिये डीएसए के सचिव युद्धिष्ठिर राय सहित जिला सांस्कृतिक परिषद के रामसेवक गुंजन व कोर्णिक कला संस्थान के पवन राय को प्रभारी बनाया गया है.