सिदो-कान्हू मुमू विश्वविद्यालय के परीषा विभाग ने बीबीए, बीसीए, एएसपीएसएम व एड-ऑन के डिग्री-थ्री सत्र 2011 का संशोधित परीषा का कायक्रम जारी कर दिया है 22 फरवरी को बीसीए के वेब टेक्नोलॉजी, बीबीए के इंटरप्रेनरशिप एंड स्माल बिजनेस, एएसपीएसएम के मैनेजमेंट ऑफ सेल्स फोस व एड-ऑन के विजुअल बेसिक पत्र की परीषा होगी वहीं 25 फरवरी को बीसीए के जावा प्रोग्रामिंग व बीबीए के इलेक्टिव-एक पत्र, 29 फरवरी को बीसीए के इंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट पत्र, बीबीए के इेलिक्टव-दो पत्र, एएसपीएसएम के सेल्स प्रोमोशन एंड पब्लिक रिलेशन पत्र व एड-ऑन के जावा प्रोग्रामिंग की परीषा होगी तीन माच को बीसीए, बीबीए व एएसपीएसएम के लिए इवीएस पत्र की परीषा होगी 12, 14, 17 व 19 माच को प्रायोगिक परीषाएं होगी विस्तृत जानकारी छात्र संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं
Accredited by NAAC with B+ Grade . A Constituent College Of SIDO-KANHU-MURMU University, Dumka. Serving Students of the Economically Backward Districts of Santal Pargana Division,( Jharkhand) through Self Finance Undergraduate Vocational Courses in Computer Application, Business Administration and Library & Information Science Since 2008.